गूगल प्ले स्टोर में हुए कुछ अहम बदलाव, यूजर्स को होगा फायदा

  • गूगल प्ले स्टोर में हुए कुछ अहम बदलाव, यूजर्स को होगा फायदा
You Are HereGadgets
Sunday, July 24, 2016-12:13 PM

जालंधर - एंड्रॉयड मार्किट के नाम से मशहूर गूगल प्ले स्टोर में अहम बदलाव किए गए हैं जिससे अब वास्तविक स्टोरेज स्पेस वाली हैवी फाइल्स को अपग्रेड करने के बजाए आप सिर्फ अपडेट फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे। इस बदलाव के तहत अगर फाइल का अपडेट साइज 2.91MB का है तो आपको सिर्फ इतनी मैमरी की ही फाइल डाउनलोड करनी होगी।

गूगल ने प्ले स्टोर की एल्गोरिथ्म में भी कई बदलाव किए है जिससे अपडेट करने पर APK फाइल्स पुरानी फाइल्स के साथ मर्ज हो जाएंगी और यह अपडेट मौजूदा अपडेट से 50 प्रतिशत छोटा होगा। साथ ही गूगल ने जिन गेम्स की मैमरी 2GB से उपर है उनमें बदलाव करते हुए मैमरी को 12 प्रतिषत कम कर दिया है, जिससे लिमिटेड स्टोरेज में गेम्स खेलने वाले यूजर्स को काफी फायदा होगा। 


Latest News