इस कारण सुरक्षित नहीं है आपका स्मार्टफोन

  • इस कारण सुरक्षित नहीं है आपका स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, August 14, 2016-5:48 PM

जालंधर : एंड्राॅयड स्मार्टफोन में फैक्टी रिसैट बिना पासवर्ड के संभव नहीं है। गूगल की तरफ से यह फीचर लाॅलीपाॅप ओ.एस. में पेश करवाया गया था। इस फीचर का फायदा यह है कि आपका फोन चोरी होने की स्थिति में कोई भी आपके फोन को रिसैट नहीं कर सकता लेकिन इस एंड्राॅयड डिवैल्पर की तरफ से इस सिक्योरिटी को एक्सैस कर फैक्ट्री रिसैट को संभव बनाया गया है। हार्डवेयर पर एक्सैस मिलने से फैरटरी रीसैट संभव हो जाता है और फोन का सारा डाटा उड़ जाता है। अगर चोरी हुए फोन से इस तरह किया जाए तो कोई भी फोन रिसैट करने के बाद एक बार फिर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

एंड्राॅयड डिवैल्पर रूटजंकी की तरफ से एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट की गई है जिसमें उसकी तरफ से स्टैप्स बताए गए हैं जिनसे इस तरह की हैकिंस संभव हो सकती है। अगर रूटजंकी की तरफ से वीडियो में दिखाऐ गए स्टैप्स आसान हैं तो गूगल और सैमसंग को अपने आॅपरेटिंग सिस्टम में जल्द ही सुधार करना होगा क्योंकि रूटजंकी की तरफ से सैमसंग के गैलेक्सी एंड्राॅयड स्मार्टफोन में यह हैकिंग करके दिखाई गई है।


Latest News