गूगल मैप्स में एड होगा 'प्रमोटेड पिन्स' एडवरटाइजमेंट फीचर

  • गूगल मैप्स में एड होगा 'प्रमोटेड पिन्स' एडवरटाइजमेंट फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, May 25, 2016-2:03 PM

जालंधर - अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल आने वाले समय में अपने गूगल मैप्स में भी एडवरटाइजमेंट देने की तैयारी कर रही है। हालांकि यह साधारण विज्ञापन नहीं होंगे बल्कि इन्हें प्रोमोटेड पिन्स कहा जाएगा और यह आस पास के होटल्स और मर्चेंट्स के बारे में बताएंगी। 

आपको बता दें कि दुनिया भर में गूगल मैप्स के 1 बिलियन से भी अधिक यूजर्स हैं। इस बात पर ध्यान देते हुए फिलहाल कंपनी इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस नए फीचर को लेकर गूगल सर्च ऐड्स के वाइस प्रेसिडेंट जेरी डिश्लर ने कहा, 'हम हमेशा से इसमें ऐसे विज्ञापन देना चाहते थे जिससे यूजर और एडवर्टाइजर दोनों को फायदा हो'।

साधारण शब्दों में कहा जाए तो, आने वाले दिनों में गूगल मैप्स पहले जैसा साफ सुथरे नहीं रहेंगे। जाहिर है विज्ञापन से इंटरनेट यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में यह उनके लिए फायदेमंद होगा या नुकसानदायक, इसका अंदाजा लगाना फिलहाल काफी मुश्किल है।


Latest News