एंड्राॅयड और क्रोम ओएस के बाद अब गूगल बना रहा है एक नया आॅप्रेटिंग सिस्टम

  • एंड्राॅयड और क्रोम ओएस के बाद अब गूगल बना रहा है एक नया आॅप्रेटिंग सिस्टम
You Are HereGadgets
Sunday, August 14, 2016-4:03 PM

जालंधर : गूगल के आपरेटिंग सिस्टम जिसमें क्रोम और एंड्राॅयड शामिल है, ल्यूनैक्स पर चल सकते हैं और जानकारी के मुताबिक गूगल अपने तीसरे आॅपरेटिंग सिस्टम को लाने की तैयारी में है। इस नए आपरेटिंग सिस्टम का नाम फ्यूशा है और यह बड़ी रेंज के डिवाइसिस को आप्रेट करेगा। यह अभी एक कॉंसेप्ट है और यह ओ.एस. लगभग हर डिवाइस पर आप्रेट हो सकेगा और बढ़िया काम करेगा।

इसमें इंटरनैट आॅफ थिंग्ज से जुड़ी डिवाइसिस को फोन और पी.सी. से कंट्रोल किया जा सकेगा। एंड्राॅयड पुलिस के मुताबिक इस ओ.एस. के कोर में डार्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रयोग किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो रासबेरी पाई 3 में भी गूगल का यह ओ.एस. देखने को मिलेगा। गूगल ने इस बारे अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, हालांकि फ्लैक्सीबिल्टी और पावर के मामले में यह बाकी ओ.एस. से बेहतर होगा।


Latest News