गूगल ने एंड्राॅयड डिवाइसिस के लिए जारी किया बेहद काम का फीचर

  • गूगल ने एंड्राॅयड डिवाइसिस के लिए जारी किया बेहद काम का फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, July 26, 2016-1:34 PM

नैक्सस और एंड्राॅयड वन डिवाइसिस के लिए जारी हुआ स्पैम काॅलिंग प्रोटैक्शन फीचर

जालंधर :
गूगल ने 'एंड्राॅयड फोन' एप के लिए नया अपडेट पेश किया है और इस अपडेट की मदद से यूजर्स को स्पैम काॅल के वक्त चेतावनी जारी होगी। यह अपडेट नैक्सस डिवाइसिस और एंड्राॅयड वन डिवाइसिस के लिए पेश किया गया है।

कम्पनी ने गूगल प्लस पर पोस्ट करते हुए कहा कि स्पैम कॉल करने वाले अब चले गए, हमने गूगल फोन एप को स्पैम प्रोटैक्शन के साथ नैक्सस और एंड्राॅयड वन डिवाइसिस के लिए पेश किया है जो आपको स्पैम काॅलर्स के बारे में चेतावनी देगा।

इसके साथ ही नए अपडेट में स्पैम काॅल वाले नम्बरों को ब्लाॅक करने और उनके बारे में रिपोर्ट देने की सुविधा भी मिलेगी। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि अगर आपने पहले से ही काॅलर आई.डी. को आॅन किया हुआ है तो अपडेट के बाद स्पैम प्रोटैक्शन फीचर अपने आप काम करने लगेगा।


Latest News