स्मार्टफोन का डाटा सेव रखने में मदद करेगी यह एप

  • स्मार्टफोन का डाटा सेव रखने में मदद करेगी यह एप
You Are HereGadgets
Monday, May 23, 2016-1:04 PM

जालंधर: हर स्मार्टफोन यूजर अपना जरूरी और काम का डाटा फोन में ही सेव करता है, लेकिन जब फोन धीरे-धीरे काम करता है या हैंग होना शुरू हो जाता है तो आप सोच में पड़ जाते हैं कि जरूरी डाटा को कैसे डिलीट होने से बचाया जाए। इस बात पर ध्यान देते हुए प्ले स्टोर पर एक ऐसी एप उपलब्ध हुई है जो आपके स्मार्टफोन के डाटा को मैमरी कार्ड में सेव कर उसे डिलीट होने से बचाएगी।

इस एप से आप एप्स, कॉन्टेक्ट्स, कॉल लॉग्स, एसएमएस, एमएमएस और बुकमार्क्स का बैकअप ले सकते हैं। इसके साथ ही गूगल प्ले के एप्प डाउनलोड लिंक्स, बुकमार्क्स, कैलेंडर्स और एस एम एस कवरसशन को भी एसडी कार्ड में सेव कर सकते है। इस 2.9 मेगाबाइट की एप को आप एंड्रॉयड 2.2 और इससे उपर के वर्जन पर यूज कर सकते हैं।
इस एप को डाउंनलोड करने के लिए इस दिए गए लिंक पर जाएं -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.onexsoftech.backup.restore


Latest News