फ़ायरफ़ॉक्स ने विंडोज PC लिए 64 बिट वरजन पर बढ़ाया कदम

  • फ़ायरफ़ॉक्स ने विंडोज PC लिए 64 बिट वरजन पर बढ़ाया कदम
You Are Heretechnology
Wednesday, December 16, 2015-4:59 PM

जालंधर: एक समय था जब 8 जीबी रैम के साथ विंडोज डेस्कटॉप पर फ़ायरफ़ॉक्स को 32 बिट तक ही चलाया जा सकता था लेकिन उस समय गूगल और माइक्रोसॉफ्ट 64 बिट तक पहुँच चुके थे।

इसको देखते हुए मोज़िल्ला ने अब अपना नए फ़ायरफ़ॉक्स 43 लांच कर दिया है जिसका विंडोज के लिए 64 बिट वरजन बनाया गया है, अगर आप विंडोज 7 का उपयोग कर रहे हैं तो यह ब्राउज़र अच्छी स्पीड से काम करेगा। इस ब्राउज़र से सिक्योरिटी को सुधारा जा सकता है और आप वेब ट्रैकर से बचने के लिए प्राइवेट ब्राउज़िंग कर सकते है, इसके साथ एड्रेस बार में टैप कर सर्च भी कर सकते है। खास बात यह है कि इसे टच स्क्रीन पर भी आसानी से यूज किया जा सकता है।


Latest News