भारतीय यूजर्स के लिए गूगल सर्च एप में पेश किया गया खास फीचर

  • भारतीय यूजर्स के लिए गूगल सर्च एप में पेश किया गया खास फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, August 9, 2016-6:11 PM

जालंधर : गूगल ने भारत में सर्विस प्रदाताओं से भागीदारी की है जिससे आप गूगल सर्च एप से खाने की चीजें और रेस्तरां में टेबल बुक कर सकते हैं। इस फीचर को आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड ओ.एस. यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

इस नए फीचर की मदद से रेस्तरां को सर्च करते ही टेबल बुक करने का आॅप्शन दिखाई देने लगेगा और आप खाना आॅनलाइन भी मंगवा सकेंगे। जहां तक रेस्तरां बुकिंग की बात है तो गूगल ने Dineout और Bytplus तथा खाना आर्डर करने के लिए Zomato व Swiggy से भागीदारी की है।

फिलहाल अभी के लिए यह सर्विस कुछ ही रेस्तरां और कुछ खास शहरों में ही मिलेगी, लेकिन भविष्य में इस सर्विस का विस्तार देखने को मिलेगा।


Latest News