गूगल मैप्स में जगहों को एेड करना हुआ और भी आसान

  • गूगल मैप्स में जगहों को एेड करना हुआ और भी आसान
You Are HereGadgets
Monday, July 25, 2016-11:57 AM

जालंधर - गूगल ने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसिस के लिए गूगल मैप्स में नया फीचर शामिल किया है। इस नए फीचर से गूगल सर्च रिजल्ट के जरिए जगहों को एड करना और एडिट करना और भी आसान हो जाएगा। इस फीचर को फिलहाल दुनियाभर में नए अपडेट के जरिए जारी किया जा रहा है और इसका उद्देश्य बिजनेस और लैंडमार्क के बारे में सूचना इकट्ठी करना है ताकि यूजर को अपडेटेड जानकारी मिल सके।

अब गूगल सर्च रिजल्ट में लोकेशन को लेकर एक नया ग्राफ देखा जा सकेगा जबकि गूगल मैप्स के लोकेशन कार्ड में 'सजेस्ट एन एडिट' नाम से फीचर दिया गया है। अगर आप मैप्स में पिन करते हैं तो आपको 'एड ए मिसिंग प्लेस' का विकल्प मिलेगा। उम्मीद की गई है कि नए फीचर से जगह खोजने में यूजर को और भी आसानी होगी।


Latest News