Windows 10 की अपडेट में मिलेंगे नए फीचर्स

  • Windows 10 की अपडेट में मिलेंगे नए फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, February 10, 2016-2:28 PM

जालंधर: माइक्रोसॉफ्ट बहुत जल्द विंडोज 10 की नई अपडेट लेकर आ रही है। इस अपडेट में सब से ख़ास है 'अपडेट हिस्ट्री' जो आपको अपने प्लेटफार्म में हुए बदलाव के बारे में जानकारी देती रहेगी। ऐज्ज ब्राउज़र के साथ-साथ इसमें और भी कई बदलाव किए गए हैं, जैसे पहले प्राइवेट ब्राउज़िंग करते समय जिस यू. आर. एल. पर विजीट करते थे, वह हिस्ट्री में अपने-आप सेव हो जाती थी परन्तु इस नई अपडेट में विजीट किए हुए यू. आर. एल्ज़ को कैश में सेव करने की काबिलियत को हटा दिया गया है।

इसके साथ-साथ इंटरनेट एक्स्प्लोरर 11 में सिक्योरिटी में आ रही समस्या को भी हल कर दिया गया है जिसमें पहले नई वेबसाईटस पर विजिट करते समय अपने आप मालवेयर इन्स्टाल हो जाते थे, आपको इस नए वरजन की अपडेट जल्द ही मिलेगी। 


Latest News