माइक्रोसॉफ्ट ने नए ऑफिस 365 बिज़नेस एडिशन का खुलासा किया

  • माइक्रोसॉफ्ट ने नए ऑफिस 365 बिज़नेस एडिशन का खुलासा किया
You Are HereGadgets
Wednesday, December 2, 2015-5:48 PM
जालंधर: यह तो आप जानते है कि आर्गेनाइजेशन के सभी काम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की मदद से ही किए जाते है, लेकिन अब कंपनी ने इसमे और ऑडिशन करते हुए ऑफिस 365 बिज़नेस एडिशन को बना लिया है।

नए ऑफिस 365 बिज़नेस एडिशन में कई नए फीचर दिए जाएगे जिसमे क्लाउड PBX और मीटिंग ब्रॉडकास्ट के साथ एनालिटिक्स फीचर्स में पावर BI Pro और एनहांस्ड सिक्योरिटी में ई डिस्कवरी, कस्टमर लॉकबॉक्स और सेफ अटैचमेंट्स शामिल है।

प्रोडक्टिविटी फीचर में यूजर को मीटिंग, कॉन्फ़्रेंसिंग और Skype के कालिंग फीचर्स दिए जाएगें। इसके साथ कंपनी के हाईएस्ट प्लान के ऑफिस E5 को एक महीना यूज करने के लिए यूजर को $35 खरच करने होंगे और एक साल यूज करने के लिए $420 खरच करने पडेंगे। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में कंपनी इसे यूजर के लिए अवेलेबल कर देगी।

Latest News