Apple से मदद पाना हुआ अब और भी आसान

  • Apple से मदद पाना हुआ अब और भी आसान
You Are HereGadgets
Friday, March 4, 2016-2:00 PM

जालंधर: Apple अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो अपनी डिवाइसिस को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। हाल ही मे कंपनी ने ट्विटर पर एक ‘Apple Support’ नाम का अकाउंट बनाया है जिस पर ट्वीट कर आप अपने किसी भी एप्पल डिवाइस से जुडी समस्या के सामाधान को लेकर कंपनी की मदद ले सकेंगे। इस नई सर्विस में कंपनी टिप्स और टूटोरियल देने के साथ आपकी queries को लेकर अलग से रिस्पांस करेगी। 

इसके लिए आपको बस अपना ट्विटर अकाउंट लॉगइन करना होगा और इस URL लिंक (https://twitter.com/AppleSupport) को ओपन करना होगा ऐसा करने से आप अपने सभी सवालो के जवाब कंपनी को ट्वीट और मैसेज कर प्राप्त कर सकेंगे। इस नई सपोर्ट सर्विस को लेकर कंपनी का कहना है कि वह इस पर टिप्स, ट्रिक्स और हेल्पफुल इनफार्मेशन शो करेगी, साथ ही यह भी कहा गया कि इस सर्विस में आपके सभी सवालों के जवाब 5am से 8pm PST के बीच ही दिए जाएंगे।


Latest News