स्काइप में एड हुआ एक ओर नया फीचर

  • स्काइप में एड हुआ एक ओर नया फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, July 7, 2016-11:26 AM

जालंधर : लोकप्रिय वीडियो मैसेजिंग सर्विस स्काइप में बदलाव किया गया है जिससे तहत अब इससे बड़ी फाइलों को भी सैंड किया जा सकेगा। स्काइप में सुधार करते हुए इससे 300 एम.बी. तक की इमेज, डाक्यूमैंट और वीडियो फाइल को बेजा जा सकेगा। यह नया फीचर केवल स्काइप के नए वर्जन में मिलेगा जिसे स्काइप की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।

स्काइप की टीम का यह भी कहना है कि यूजर किसी दूसरे यूजर को आॅफलाइन होने पर भी फाइन भेज सकेगा। कम्पनी ने अपने ब्लाॅग पोस्ट में कहा कि अब आप छुट्टियों की वीडियो शेयर कर सकते हैं और आपके फ्रैंड्स और फैमिली आॅनलाइन होने पर इसे डाऊनलोड कर सकेंगे।


Latest News