एक साल में ओपेरा मिनी के इस फीचर के यूजर्स को हुआ बेहद फायदा!

  • एक साल में ओपेरा मिनी के इस फीचर के यूजर्स को हुआ बेहद फायदा!
You Are HereGadgets
Friday, July 15, 2016-1:17 PM

जालंधर : ओपेरा मिनी ने अपने ब्राऊजर के लिए डाटा सेविंग फीचर पेश किया था और बहुत से यूजर ओपेरा मिनी का प्रयोग करते हैं। अब ओपेरा इंडिया ने इस बात का दावा किया है कि ओपेरा मिनी ब्राऊजर से भारतीय यूजर्स का एक साल में 4 करोड़ जीबी डाटा सेव हुआ है। अगर 173 रूपए प्रति जीबी का हिसाब लगाया जाए तो इस फीचर से यूजर्स के 690 करोड़ रुपए बचे हैं।

ओपेरा की स्टडी के मुताबिक 10 में से 8 ओपेरा मिनी यूजर्स इससे गूगल पर कंटैंट सर्च करते हैं। ओपेरा ने 100 मोस्ट विस्टैड वैबसाइट्स में 31 न्यूज वैबसाइट को लिस्ट किया है। कुछ सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली वैबसाइट्स जिसमें Mp3lio, Pagalworld, Webmusic, Raagtune और Mp3mad का नाम लिया गया है। इसके अलावा गूगल, फेसबुक के अलावा ओपेरा मिनी पर यू-ट्यूब का भी बहुत प्रयोग होता है। वीडियो स्ट्रीमिंग वैबसाइट्स में यूट्युब के अलावा Vuclip, Dailymotion और Hotstar भी शामिल है।


Latest News