पोकेमोन गेम से 2 दिनों में नाइनटेंडो की मार्कीट वेल्यू हुई 7.5 बिलियन डाॅलर

  • पोकेमोन गेम से 2 दिनों में नाइनटेंडो की मार्कीट वेल्यू हुई 7.5 बिलियन डाॅलर
You Are HereGadgets
Tuesday, July 12, 2016-12:06 PM

जालंधर : पोकेमाॅन गो को हाल ही में लांच किया गया है। फिलहाल इसे यू.एस., आस्ट्रैलिया और न्यूजीलैंड में लांच किया है लेकिन खास बात यह है पोकेमाॅन गो के लांच के बाद जापानी कंपनी नाइनटेंडो लिमिटेड के शेयर उपर आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि पोकेमाॅन गो एक फ्री-टू-प्ले गेम है जो जीपीएस पर आधारित एक ऑगमेंटेड रियलिटी मोबाइल गेम है जिसे नियन्टिक ने विकसित किया है। यह गेम आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड डिवाइसिस के लिए उपलब्ध है।

नाइनटेंडो कंपनी लिमिटेड के शेयर 2 दिन बाद सोमवार को भी चड़े रहे और 2 दिन में कम्पनी की मार्कीट वेल्यू 7.5 बिलियन डाॅलर हो गई। बिते शुक्रवार इस गेम को एक मिलियन से ज्यादा बार एंड्राॅयड और एप्पल डिवाइसिस पर डाऊनलोड किया गया।

इसके अलावा सिमिलरवेब (वैब एनालिटिक्स) की रिपोर्ट के मुताबिक यू.एस. में 8 जुलाई को लांच हुई यह गेम हमज 2 दिनों में 5 प्रतिशत से ज्यादा एंड्राॅयड डिवाइसिस पर इंस्टाॅल हो गई थी। डेटिंग एप टिंडर से ज्यादा पोकेमाॅन गो एंड्राॅयड फोन्स में इंस्टाल है और एक रिपोर्ट के मुताबिक 43 मिनट इस गेम को एक यूजर खेल रहा है।


Latest News