फर्जी पोकेमोनगो एप चुरा सकता है आपके फोन में मौजूद सूचनाएं

  • फर्जी पोकेमोनगो एप चुरा सकता है आपके फोन में मौजूद सूचनाएं
You Are HereGadgets
Thursday, August 4, 2016-1:16 PM

नई दिल्ली : स्मार्टफोन आधारित रियलिटी खेल पोकेमोन गो को मिल रही लोकप्रियता के बीच साइबर सुरक्षा से जुड़े लोगों ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि भारतीय वेब-स्पेस में इस नाम के कई फर्जी और खराब एप्प मौजूद हैं जो लोगों के फोन में मौजूद सूचनाएं चुरा सकते हैं। 

पोकेमोन गो खेलने वालों के लिए हाल ही में जारी अपनी नयी चेतावनी में कप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम ऑफ इंडिया :सीईआरटी-आईएन: ने कहा है, ‘‘यह सामने आया है कि थर्ड पार्टी डाउनलोड के लिए फर्जी और खराब पोकेमोनगो एप्प मौजूद हैं। एप्प के कई सारे फर्जी संस्करण मौजूद हैं। सभी स्वयं को पोकेमोन गो एप्प का असली संस्करण बताते हैं और उपयोक्ताओं को खेल के लेवल-पांच तक जाने देते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पोकेमोन गो के कुछ संस्करण लॉकस्क्रीन एप्प हैं और कुछ में एंड्रॉयड के लिए ड्रोईडजैक नामक रिमोट एक्सेस टूल :आरएटी: :वायरस: मौजूद हैं।’’  भारतीय इंटरनेट डोमेन में सुरक्षा को मजबूत बनाने तथा हैकिंग से लडऩे और निपटने के लिए सीईआरटी-आईएन नोडल एजेंसी है।


Latest News