इन एंड्राॅयड और विंडोज फोन्स में नहीं चलेगी स्काइप

  • इन एंड्राॅयड और विंडोज फोन्स में नहीं चलेगी स्काइप
You Are HereGadgets
Friday, July 22, 2016-5:29 PM

जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट के स्वामित्व वाली सर्विस स्काइप ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि पुराने एंड्राॅयड और विंडोज स्मार्टफोन्स में स्काइप काम नहीं करेगी। कम्पनी ने कहा कि अक्टूबर 2016 तक यह सर्विस पुराने एंड्राॅयड और विंडोज फोन्स में बंद हो जाएगी।

कम्पीन के मुताबिक एंड्राॅयड फोन्स के लिए स्काइप के 6.2 और उससे ऊपर के वर्जन को चलाने के लिए यूजर के पास कम से कम एंड्राॅयड 4.0.3 और उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाला स्मार्टफोन होना चाहिए, जो यूजर्स एंड्राॅयड 2.3 और उससे ऊपर वाले वर्जन को इस्तेमाल कर रहे हैं वह केवल स्काइप 4 को ही चला पाएंगे।

इसके अलावा जो यूजर्स विंडोज 8 और पुराने विंडोज फोन वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी स्काइप के नए वर्जन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।


Latest News