Steve Zadesky ने छोड़ा एप्पल का साथ

  • Steve Zadesky ने छोड़ा एप्पल का साथ
You Are HereGadgets
Saturday, January 23, 2016-5:15 PM

जालंधर: हम सब जानते हैं कि एप्पल अपनी इलेक्ट्रिक कार (आटोनोमस कार) के प्राजैकट पर पिछले कुछ वर्षो से काम कर रही है, इस प्राजैकट का नाम 'टाईटन' रखा गया था। इससे लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है कि इस प्राजैकट के हैड Steve Zadesky कंपनी को छोड़ रहें हैं। Steve से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस रिजाइन को देने के पीछे उन के कुछ निजी कारण हैं जिस वजह से उन्हे एप्पल को छोड़ना पड़ रहा है। कंपनी के साथ 16 साल तक जुड़े रहने वाले स्टीव ज़ाडैसकी ने आईफोन और आईपॉड जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है। यहा काम करने से पहले स्टीव ज़ाडैसकी फोर्ड में भी कम कर चुके हैं। 

यह बात भी सामने आई है कि एप्पल टेस्ला और मर्सिडीज बेंज जैसी बड़ी कंपनियों से इंजीनियर्ज को हायर कर रही है। ज़ाडैसकी के जाने का कोई भी कारण रहे परन्तु एक दूरदर्शी का कंपनी छोड़ कर चले जाना कंपनी पर क्या इफेक्ट देगा यह तो भविष्य में ही पता चलेगा।


Latest News