इस एप की मदद से सेल्फी को बनाएं और भी स्पैशल

  • इस एप की मदद से सेल्फी को बनाएं और भी स्पैशल
You Are HereGadgets
Tuesday, July 26, 2016-4:59 PM

जालंधर : चीन के एक फोटो एप डिवैल्पर Meitu ने ब्यूटीप्लस मी एप लांच किया है जो एक सैल्फी रीटच एप है। यूजर्स इस एप के प्रयोग से एक नैचुरल लुकिंग और सुंदर सैल्फी आसानी से तैयार कर सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसमें यूजर्स को बलैमिशस, स्मूथ स्किन, ब्राइटन आइज, वाइटन टीथ और फिलटर्ज तथा स्पैशल इफैकट जैसे बलर फोटोज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Meitu के कंट्री मैनेजर रविश जैन का कहना है कि उनकी तरफ से इस एप को डिवैल्प करने के लिए कंज्यूमर्ज की मदद से कई महीनों तक इस पर काम किया गया है। इसके साथ ही सैल्फी-परफैक्टिंग फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें एडवांस फेशियल रिकोगनाइजेशन, लाइव आॅटो रीटच, स्किन रीटचिंग और समूथनिंग शामिल हैं। इस एप की मदद से तैयार की गई सैल्फी को आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं।


Latest News