यूनिवर्सिटी ने किया ड्राप आउट तो छात्र ने बना दी यह सुरक्षा एप्प

  • यूनिवर्सिटी ने किया ड्राप आउट तो छात्र ने बना दी यह सुरक्षा एप्प
You Are HereGadgets
Friday, August 26, 2016-3:36 PM

जालंधर - आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के ड्राप आउट छात्र शशांक मिश्रा असफल होने के बाद भी युवाओं के लिए आज प्रेरणा स्रोत साबित हुए हैं। 2011 में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिग करने में नाकाम रहे शशांक ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक ऐसा एप्प तैयार किया है जो आज महिलाओं व बुजुर्गों को सुरक्षा प्रदान करेगा। 

लोकेट को शशांक की कंपनी मोबिबिट ने जनवरी, 2015 में विकसित किया था। यह एप्प मुसीबत में फंसे हुए लोगों को लोकेट कर सारी जानकारी मात्र 30 सेकेंड के अंदर उनके तीन करीबी लोगों तक पहुंचाती है। एप्प में मुश्किल हालात में यूजर्स को मदद के लिए अपने स्मार्टफोन के पावर बटन को केवल पांच बार दबाना होगा। इसके बाद यह एप्प उनके लोकेशन के साथ एक एसओएस मैसेज उनके करीबी लोगों को भेजेगा।

इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक्टिव मोड में न होने पर भी यह काम करता है। लोकेट को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन पर डाऊंनलोड किया जा सकता है, लेकिन इसे यूज करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर इसकी वेबसाइट मोबिबिट पर रजिस्टर कराना होगा।


Latest News