मोबाइल इंटरनेट स्पीड को मापेगी Trai की नई एप्प

  • मोबाइल इंटरनेट स्पीड को मापेगी Trai की नई एप्प
You Are HereGadgets
Monday, July 4, 2016-11:20 AM

जालंधर - टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ट्राई ऑफ इंडिया ने आज जानकारी दी है कि वह एक मोबाइल एप्प लांच करने जे रही है जो स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड को माप कर सभी तरह के रिजलट्स अथॉरिटी को भेजेगी।

इस 'The MySpeed app' को ट्राई 5 जुलाई को लांच करेगी। यूजर इसे सरकार के 'मोबाइल सेवा एप्प स्टोर' से डाउनलोड कर आसानी यूज कर सकेंगे। इस एप्प से आपके द्वारा भेजे गए रिजलट्स ट्राई के पोर्टल पर सेव हो जाएंगे, साथ ही यह एप्प कवरेज, डेटा स्पीड, नेटवर्क इनफार्मेशन और डिवाइस लोकेशन को भी पोर्टल पर सेव करेगी।
एप्प का टेस्ट -
इस एप्प के टेस्ट में ट्राई ने पाया है कि कुछ चुनिंदा शहरों में 3G सर्विस लेने वाले कुछ उपभोक्ताओं को 2G सर्विस मिल रही है। 
ट्राई का बयान -
ट्राई का कहना है कि उपभोक्ताओं को जो इंटरनेट स्पीड मिल रही है वे उससे संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि यह स्पीड पैक डलवाते वक्त बताई गई स्पीड से काफी कम है। 
उम्मीद की जा रही है कि ट्राई द्वारा उठाए गए इस कदम से मोबाइल उपभोक्ताओं को स्पीड के मामले में काफी फायदा होगा।


Latest News