विश्व का दूसरा सबसे लोकप्रिय मोबाइल ब्राउजर

  • विश्व का दूसरा सबसे लोकप्रिय मोबाइल ब्राउजर
You Are HereGadgets
Wednesday, November 25, 2015-6:59 PM

नई दिल्ली : अलीबाबा समूह की कंपनी यूसीवेब के अग्रणी मोबाइल ब्राउजर यूसी ब्राउजर क्रोम के बाद यूसी ब्राउजर विश्व का दूसरा सबसे लोकप्रिय मोबाइल ब्राउजर बन गया है। स्टैटकाउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी बाजार हिस्सेदारी 17.42 प्रतिशत पहुंच गई है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस साल अक्तूबर में भारत में उसकी बाजार हिस्सेदारी 54.42 प्रतिशत, इंडोनेशिया में इसकी बाजार हिस्सेदारी 49.05 प्रतिशत थी। यूसी ब्राउजर की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में उसके वितरण नेटवर्क यूसी यूनियन का अहम योगदान है।

बयान में अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष यू योंगफु के हवाले से कहा गया है, ‘‘चीन में अग्रणी स्थिति के अलावा विदेश में वृद्धि से यूसी ब्राउजर विश्व का दूसरा सबसे लोकप्रिय मोबाइल ब्राउजर बना है।’’


Latest News