यूट्यूब को टक्कर देने की तैयरी में Vivo

  • यूट्यूब को टक्कर देने की तैयरी में Vivo
You Are HereGadgets
Saturday, July 16, 2016-5:32 PM

जालंधर : सोनी और यूनिवर्सल जैसे बड़े ब्रांडों के साथ जुड़ा वीवो एक मशहूर म्युजिक लेबल है। हालांकी वीवो की तरफ से अपनी मोबाइल एप लांच किया गया था, जिसमें कई नए फीचर पेश किए गए जैसे कि कई होस्ट्स की तरफ से प्ले लिस्ट क्रिएट करने का फीचर, आॅफिशियल वीडियो ट्रेलर आदि। इसके इलावा वीडियो रिक्मेंडेशन और पर्सनल फिड जैसे फीचर भी इस एप में एड किए गए हैं।

हालांकि वीवो भारत में अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन इसकी तरफ से दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लैटफार्म को पूरी टक्कर देने की तैयारी की जा रही है। यूट्यूब की वीडियो और म्युजिक एप भी मार्कीट में मौजूद है लेकिन उसमें ऐसे यूजर फ्रेंडली फीचर्स की कमी है। वीवो की तरफ से इससे पहले यूट्यूब पर ही अपने आॅफिशियल म्यूजिक को लांच किया जाता रहा है लेकिन अब कम्पनी के सी.ई.ओ. एरिक का कहना है कि वीवो म्युजिक लवर्ज को एक डैडीकेटिड एप उपलब्ध करवा कर इस कंपीटीशन में एक कदम आगे बढ़ना चाहती है।


Latest News