प्रति दिन 100 मिलियन यूजर्स करते हैं WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल

  • प्रति दिन 100 मिलियन यूजर्स करते हैं WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Sunday, June 26, 2016-11:53 AM

प्रति दिन 100 मिलियन यूजर्स व्हाट्सएप से करते हैं काॅल
जालंधर : व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप है और पिछले साल कम्पनी ने वाॅयस काॅलिंग फीचर को पेश किया था। व्हाट्सएप के वाॅयस काॅलिंग फीचर को सबसे पहले एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया था जिसके बाद यह फीचर आई.ओ.एस. , ब्लैकबेरी और विंडोज फोन में आ गया। फेसबुक के स्वामितव वाली कम्पनी ने दावा किया है कि व्हाट्सएप पर प्रति दिन 100 मिलियन यूजर्स काॅल करते हैं।

उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप की सर्विस फ्री है और इसके लिए कोई पैसे नहीं लगते हैं बस इसके लिए फोन में नैट पैक होना जरूरी है या फिर फोन का इंटरनैट (वाई-फाई के जरीए) से कनैक्ट होना मुख्य है। स्काइप और वाइबर भी इसी तरह की सुविधा प्रदान करते हैं। इसके पहले कम्पनी ने फरवरी में दावा किया था कि 1 बिलियन लोग व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं।


Latest News