Yahoo ने होमपेज और न्यूज़ एप्प पर दिए नए कंटेंट

  • Yahoo ने होमपेज और न्यूज़ एप्प पर दिए नए कंटेंट
You Are HereGadgets
Friday, January 29, 2016-12:38 PM

जालंधर: Yahoo एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर सनीवेल, कैलिफ़ोर्निया में है और जो वेब पोर्टल, सर्च इंजन, याहू मेल और अन्य ऐसी सर्विसेज के लिए सारी दुनिया में जानी जाती है। हाल ही में आई नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने नए कंटेंट्स को अपने होमपेज और एप्प पर शामिल किया है जो आपको न्यूज़ फीड पढ़ने में मदद करेंगे। आज याहू ने इन बदलाव को करते हुए याहू एप्प और U.S में चलने वाले होमपेज पर नए अपडेट दिए है जिसमें सभी न्यूज़, कंटेंट, वीडियो को अलग तरह से पेज के सेंटर में शो किया गया है। 

खास बात यह है कि इस नए अपडेट से लेटेस्ट डेवलपिंग स्टोरीज की इनफिनिट न्यूज़ स्ट्रीम मिलेगी जो आपको दुनिया में चल रही सभी तरह की ख़बरों पर नज़र रखने में मदद करेंगी, इसके साथ आप अपने इंटरेस्ट के मुताबिक न्यूज़ फीड्स को एड कर सकेंगे जो आपके Yahoo अकाउंट पर नोटिफिकेशन के रूप में उपलब्ध होगी। उम्मीद की जा रही है कि धीरे-धीरे इन अपडेट्स को ग्लोबली उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News