एक ही एप से चला सकेंगे व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे कई सारे एप्स

  • एक ही एप से चला सकेंगे व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे कई सारे एप्स
You Are HereGadgets
Friday, July 29, 2016-6:33 PM

जालंधर : मैसेजिंग प्लेटफार्म पर कई सारे एप्स हैं जिनका प्रयोग एक ही समय या एक ही जगह करना कठिन हो जाता है। व्हाट्सएफ के लिए अलग एप, फेसबुक की अलग टैब, ट्विटर और अन्य मैसेजिंग एप्स के अलग से जगह और इस सभी एप्स को ओपन करने के बाद किसी द्वारा किए गए मेसेज का जवाब देना पड़ता है। इनके लिए कई बार तो एक डिवाइस भी छोटी लगने लग जाती है लेकिन अब आप इस मुश्किल से छुटकारा पा सकते हैं। जी हां आॅल-इन-वन मैसेंजर एक क्रोम एप है।

यह मैसेंजर किसी भी विंडोज, मैक, लिनक्ड या क्रोम ओ.एस. कम्प्यूटर पर काम कर सकता है। इस मैसेजिंग प्लेटफार्म पर सभी मशहूर एप्स को एक ही समय एक ही जगह पर एक्सैस किया जा सकता है जिनमें व्हाट्सएप, स्काइप, फेसबुक मैसेंजर, हैंगआऊट्स और कई अन्य मैसेजिंग एप शामिल हैं जिनके लिए आपको किसी दूसरे एप पर स्विच नहीं करना पड़ेगा। मैसेंजर को अपनी डिवाइस पर डाऊनलोड करने के बाद आप इसमें अपने मनपसंद एप्स को एड कर सकते हैं। आल-इन-वन मैसेंजर को क्रोम वैब ब्राऊजर से डाऊनलोड किया जा सकता है।


Latest News