अगर आपका भी है ट्विटर अकाऊंट तो जरूर पढ़ें यह खबर

  • अगर आपका भी है ट्विटर अकाऊंट तो जरूर पढ़ें यह खबर
You Are HereGadgets
Wednesday, July 20, 2016-3:44 PM

अब हर एक यूजर को वैरिफाइड अकाऊंट देने की तैयारी में ट्विटर

जालंधर :
सोशल मीडिया वैबसाइट ट्विटर ने अपने यूजर्ज को एक ब्लू टिक-मार्क देकर आॅफिशियल रुप देना शुरू कर दिया है। यह वैरीफाईड स्टेटस सिर्फ आॅफिशियल अकाऊंटस को मिल रहा है न कि सभी को। इसमें यूजर्स को आॅनलाइन एक फार्म भरना होगा जिसमें आॅफिशियल जानकारी जैसे वैरीफाइड फोन नम्बर, ई-मेल एड्रैस, आॅफिशियल प्रोफाइल फोटो और एडीशनल इन्फार्मेशन भरनी होगी। इसके बाद वैबसाइट की तरफ से अकाऊंट को वैरीफाई कर दिया जाएगा।

इससे पहले ब्लू टिक मार्क सिर्फ हाईप्रोफाइल पब्लिक यूजर्स जैसे ब्रैंड्स, मीडिया के लोग, टी.वी., फिल्में और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह शामिल था। ट्विटर की ब्लागस्पाॅट यूजर सर्विस की वाइस प्रैजीडैंट टीना भटनागर का कहना है कि हमारा मकसद लोगों को ज्यादा से ज्यादा आॅफिशियल प्रोफाइल मुहैया करवाना है। वर्तमान में ट्विटर के हर महीने 310 मिलियन एक्टिव यूजर हैं जिनमें से 1,87,000 अकाऊंट्स वैरीफाई हो चुके हैं।


Latest News