5.3 सैकेंड में 0 से 100km/h की स्पीड पकड़ेगी Audi A7 Sportback

  • 5.3 सैकेंड में 0 से 100km/h की  स्पीड पकड़ेगी Audi A7 Sportback
You Are HereGadgets
Monday, October 23, 2017-11:15 AM

जालंधर : पूरी दुनिया में अपनी लग्जरी कारों को लेकर मशहूर हुई कम्पनी ऑडी ने नई पावरफुल A7 स्पोर्टबैक से पर्दा उठाया है। इस कार की खासियत है कि यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.3 सैकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार को दिसम्बर में होने वाले 2017 लॉस एंजल्स ऑटो शो में पहली बार लोगों को आधिकारिक तौर पर दिखाया जाएगा। उम्मीद है कि कम्पनी इस कार को फरवरी 2018 तक जर्मनी में उपलब्ध करवाएगी। इसकी कीमत 67,800 यूरो (लगभग 52 लाख रुपए) होने का अनुमान है। 


डिजाइन में किया गया अहम बदलाव
इस कार के फ्रंट में बड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल लगी है जो कम्पनी की मौजूदा A8 से काफी बड़ी है। इस सैकेंड जैनरेशन की A7 में लेज़र्स के साथ HD मैट्रिक्स LED लाइट्स लगाई गई हैं जो इसे अग्रैसिव लुक दे रही हैं। इसके अलावा इसके रियर में बाएं और दाएं दोनों तरफ 13 लैंप्स से लैस रिबन की तरह पतली रैड टेल लाइट्स लगी हैं। 21 इंच साइज के बड़े अलॉय व्हील्स के साथ A7 स्पोर्टबैक में एक्टिव रीयर स्पोइलर लगा है जो कार के 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को पार करने पर ऑटोमैटिकली खुल जाएगा जिससे कार को ज्यादा स्पीड पर भी सड़क पर स्थिरता मिलेगी। 

PunjabKesari
 

3.0 लीटर का टर्बो V6 इंजन
ऑडी A7 स्पोर्टबैक में 3.0 लीटर का टर्बो V6 पैट्रोल इंजन लगा है जो 335 hp की पावर व 500 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 7 स्पीड S ट्रोनिक गेयरबॉक्स से लैस किया गया है। इस कार में क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो जरूरत पड़ने पर कार के चारों टायरों को पावर देगा जिससे किसी भी तरह की रुकावट को पार किया जा सकेगा।

PunjabKesari
 

ड्यूल टच स्क्रीन डिस्प्ले
इस कार में ड्यूल टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई हैं। इसमें 10.1 इंच का इंफोटेनमैंट सिस्टम लगा है जो सफर के दौरान गानों को प्ले करने के साथ चालक को जी.पी.एस. से रास्ता भी बताएगा। वहीं इसमें लगा 8.6 इंच यूनिट क्लाइमेट कन्ट्रोल के साथ अन्य कम्फर्ट फीचर्स को ऑप्रेट करने में भी मदद करेगा। 

PunjabKesari
 

6.8 लीटर पैट्रोल से चलेगी 100 किलोमीटर
ऑडी A7 स्पोर्टबैक की माइलेज को लेकर कम्पनी ने दावा किया है कि यह 6.8 लीटर पैट्रोल से 100 किलोमीटर तक का रास्ता तय कर सकती है। ऑडी के प्लान के मुताबिक A7 स्पोर्टबैक की प्रोडक्शन शुरू होने के बाद इस कार को 4 व 6 सिलैंडर इंजन ऑप्शन्स में भी उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News