सुजुकी ने भारत में लॉन्च किया 2018 मॉडल Hayabusa

  • सुजुकी ने भारत में लॉन्च किया 2018 मॉडल Hayabusa
You Are HereGadgets
Wednesday, January 31, 2018-5:59 PM

जालंधर : जापान की वाहन निर्माता कम्पनी सुजुकी ने अपने लोकप्रिय सुपर बाइक हायाबुसा के 2018 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए 2018 मॉडल को दिल्ली में 13 लाख 87 हजार रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। माना जा रहा है कि अन्य राज्यों में इसकी कीमत में थोड़ा सा बदलाव हो सकता है। इसे दो रंगों के विकल्प पर्ल मीरा रैड व पर्ल गलेशियर वाइट में खरीदा जा सकेगा। 

 

पावरफुल 1340cc 4 सिलेंडर इंजन
सुजुकी हायाबुसा में 1340cc का इन लाइन 4 सिलेंडर फ्यूल इंजैक्टेड लिक्ड कूल्ड  DOHC  इंजन लगा है जो 197 bhp की पावर व 155 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स से लैस किया गया है। 

PunjabKesari

 

महज 2.4 सैकेंड में पकड़ेगा 0 से 100 की रफ्तार
कम्पनी ने दावा करते हुए कहा है कि 2018 सुजुकी हायाबुसा 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ्तार महज 2.74 सैकेंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है। कम्पनी ने बताया है कि सुजुकी हायाबुसा को दुनिया की सबसे फास्ट प्रोडक्शन बाइक्स की सूची में शामिल किया गया है। यानी इसे पावर और पर्फोर्मेंस का बेहतरीन मेल कहा जा सकता है। 


Latest News