स्कोडा पर भारी पड़ा फैस्टिव सीजन, अब नहीं दिखेगा रेपिड का मोंटी कार्लो अडिशन

  • स्कोडा पर भारी पड़ा फैस्टिव सीजन, अब नहीं दिखेगा रेपिड का मोंटी कार्लो अडिशन
You Are HereGadgets
Sunday, October 15, 2017-6:17 PM

जालंधर : स्कोडा इंडिया ने अगस्त 2017 को अपनी लोकप्रिय कार रैपिड के मोंटी कार्लो एडिशन को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में एंट्री करने के बाद कुछ ही महीनों में इस कार की प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया है। इकनॉमिक टाइम्स ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना की कपड़े बनाने वाली कम्पनी मोंटी कार्लो फैशन्स ने दावा किया है कि स्कोडा ने इस कार को बेचने के लिए उसके ट्राडमार्क का उपयोग किया है।

 

 

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार ने कोर्ट में कहा है कि यह केस पानी की तरह साफ है। इस ऑटोमोबाइल कम्पनी ने कपड़े बनाने वाली कम्पनी मोंटी कार्लो के ट्रेडमार्क का उपयोग किया है। इस पर कोर्ट ने आदेश दिया है कि स्कोडा इंडिया अपने सभी सेल्स चैनल्स पर ऐडवर्टाइजमेंट, मैनुफैक्चरिंग, सैलिंग और ऑफरिंग के दौरान मोंटी कार्लों मार्क के उपयोग को बंद कर दे। इसके अलावा कहा गया कि ऐसा कोई भी मार्क कम्पनी यूज ना करे जो किसी दूसरी कम्पनी के ट्रेडमार्क से मिलता जुलता हो। इस अनाउंसमेंट के बाद फिलहाल स्कोडा ने कोई भी ब्यान नहीं दिया है। कम्पनी ने मोंटी कार्लों नाम के इस एडिशन को बाजार से हटा लिया है। उम्मीद है कि कम्पनी इस कार को नए नाम के साथ भारतीय बाजार में उतारेगी। 


Latest News