भारत में बनाया गया एक चार्ज में 500-km तक चलने वाला इलैक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक

  • भारत में बनाया गया एक चार्ज में 500-km तक चलने वाला इलैक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक
You Are HereGadgets
Thursday, May 31, 2018-6:36 PM

- स्वदेशी तैयार की गई दुनिया की सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल बैटरी

- प्रदूषण की बढ़ रही समस्या पर मोटरसाइकिल निर्माता की पहल

जालंधर : भारत में बढ़ रही प्रदूषण की समस्या को देख अब एक ऐसा मोटरसाइकिल तैयार किया गया है जो किसी भी मामले में उच्च क्षमता वाले स्पोर्ट्स बाइक से कहीं बेहतर है। इसमें दुनिया की सबसे बेहतरीन व कुशल बैटरी को लगाया गया है जो एक बार फुल चार्ज होकर 500 किलोमीटर तक का सफर तय करने में मदद करती है। इसे कर्नाटक के एक शहर हुबली (Hubli) में स्थापित मैनकेम ऑटोमोटिव (Mankame Automotive) कम्पनी द्वारा तैयार किया गया है। इस EP-1  नामक इलैक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को परफोर्मेंस के मामले में अब तक बनाए गए किसी भी इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिल से बेहतर माना जा रहा है।


खासियतें
- इसमें 40 kW (54 hp) की मोटर लगी है जो 8,000 rpm पर काम करती है। 
- बाइक में 18.4 kWh क्षमता की खास बैटरी को लगाया गया है।
- इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। 
- इसे एक चार्ज में 500 किलोमीटर की दूरी को तय किया जा सकता है। 

PunjabKesari

 

बाइक में लगी 80Kg की पावरफुल बैटरी

इस इलैक्ट्रिक बाइक में खास तैयार किया गया लिक्विड कूल्ड बैटरी यूनिट लगा है जिसे सैमसंग सैल्स द्वारा तैयार किया गया है। इसके अलावा इसे भारत में तैयार किए गए अडवांस मैनेजमेंट सिस्टम से कन्ट्रोल किया जा सकता है। इस पावर पैक का वजन 80 किलोग्राम है और इसे लगाने के बाद बाइक का कुल वजन 180 किलोग्राम बनता है। 

PunjabKesari

 

भारत में तैयार किया गया सॉफ्टवेयर

मैनकेम कम्पनी ने इसे सुरक्षित बनाने के लिए देश में ही इसके सॉफ्टवेयर को तैयार किया है जो ABS और ट्रैक्शन (Traction) कन्ट्रोल सिस्टम को कन्ट्रोल करने में मदद करता है। EP-1 मोटरसाइकिल को स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें Brembo की सबसे बेहतरीन डिस्कब्रेक्स लगाई गई हैं जो आसानी से इसे रोकने का काम करती हैं। 

PunjabKesari

 

टैस्ट में सामने आए 95 प्रतिशत तक सटीक रिजल्ट्स

इस इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर लैब के दौरान मोटरसाइकिल और राइडर के कुल वजन 250 किलोग्राम रख कर वर्चुअल टैस्ट किया गया है। इस दौरान बाइक की स्पीड 82.5 km/h रखी गई है इसे 500 किलोमीटर तक चलाया गया है। कम्पनी ने बताया है कि यह टैस्ट 95 प्रतिशत सटीक हैं। 

PunjabKesari

 

वेरिएंट के हिसाब से तय की गई कीमत

इस बेहतरीन इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है और इनकी कीमत भी उसी हिसाब से रखी गई है। 

1. इसके बेस मॉडल में 16 kW AC इंडक्शन मोटर लगी है जिसे 12.16 kWh के बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। यह वेरिएंट एक चार्ज में 320 किलोमीटर की यात्रा को तय कर सकता है। इसकी ऐवरेज स्पीड 70 km/h व टॉप स्पीड 120 km/h बताई गई है। इसकी कीमत 8,500 डॉलर (लगभग 5 लाख 73 हजार रुपए) होने का अनुमान है। 

 

2. EP-1 मोटरसाइकिल का एक 20 kW ब्रशलैस DC मोटर वाला वेरिएंट उपलब्ध किया जाएगा जिसकी टॉप स्पीड 180 km/h की होगी और इसे एक बार फुल चार्ज कर 400 km तक चलाया जा सकेगा। इसकी कीमत 10,500 डॉलर (लगभग 7 लाख 8 हजार रुपए) होने का अनुमान है। 

 

3. वहीं बात की जाए टॉप वेरिएंट की तो इसमें 40 kW परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर लगी होगी जिसे 18.4 kWh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है। इसे एक बार चार्ज कर 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी कीमत 13,000 डॉलर (लगभग 8 लाख 77 हजार रुपए) रखी गई है। 

 

इसके फिलहाल एक प्रोटोटाइप को बना कर उस पर टैस्ट किया गया जोकि सफल रहा है। कम्पनी ने बताया है कि इसकी प्रोडक्शन शुरू होने के बाद इसे वर्ष 2022 तक उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News