नीलाम होने जा रही जेम्स बॉन्ड की कार, 10.15 करोड़ से शुरू होगी बोली

  • नीलाम होने जा रही जेम्स बॉन्ड की कार, 10.15 करोड़ से शुरू होगी बोली
You Are HereGadgets
Tuesday, May 29, 2018-11:32 AM

जालंधर : जेम्स बोंड की मशहूर मूवी गोल्डन आई में दिखाई गई Aston Martin DB5 कार की नीलामी होने वाली है। इसे ब्रिटिश कम्पनी Bonhams द्वारा गुडवुड फैस्टिवल ऑफ स्पीड के दौरान 13 जुलाई 2018 को नीलाम किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसकी बोली 10.15 करोड़ रुपए से शुरू होगी। कार की लोकप्रियता को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी बोली 13.54 करोड़ रुपए तक जा सकती है।

PunjabKesari

 

इसे भली भांति पहचानते हैं जेम्स के फैन्स

गोल्डन आई मूवी वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी और तब इस कार ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जेम्स बॉन्ड के फैन्स इस कार को भली भांति पहचानते हैं क्योंकि इसे जेम्स की 7 मूवीज़ में दिखाया गया है। इसके अलावा इस कार को कई ऑटोमोटिव शोज़ में भी देखा जा चुका है।

PunjabKesari

 

कुल मिला कर 1059 कारों की हुई थी प्रोडक्शन

एस्टन मार्टिन DB5 की प्रोडक्शन वर्ष 1963 से 1965 के बीच हुई थी और तब कुल मिला कर सिर्फ 1059 कारें ही बनाई गई थीं। पावर की बात करें तो DB5 में 4.0 लीटर का स्ट्रेट इंजन लगा है जो 282bhp की पावर व 380Nm का टार्क पैदा करता है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 7.1 सैकेंड में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 228 km/h की बताई गई है। 

PunjabKesari


Latest News