पावर और माइलेज का बेहतरीन मेल है KTM RC 200

  • पावर और माइलेज का बेहतरीन मेल है KTM RC 200
You Are HereAutomobile
Sunday, May 6, 2018-4:53 PM

जालंधर : बाइक खरीदते समय सबसे पहले माइलेज की बात दिमाग में आती है। एक लीटर में ज्यादा किलोमीटर का सफर तय करने वाली बाइक्स पावर के मामले में पीछे रह जाती हैं वहीं अगर पावरफुल बाइक खरीदी जाए तो वह माइलेज में पिछड़ जाती है। मार्किट में 200 सीसी सैगमेंट में बजाज पल्सर RS 200 और TVS Apache RTR 200 4V जैसे पावरफुल बाइक्स मौजूद हैं लेकिन यह बाइक्स पावर व माइलेज के मामले में KTM से बेहतर नहीं हैं। 

 

KTM के नए स्पोर्टस बाइक RC 200 में 199.5CC का इंजन लगा है जो 10000 rpm पर काम करता है व 200 सीसी सैगमेंट में सबसे ज्यादा 25.83 bhp की पावर पैदा करता है। इसकी एक और खासियत यह भी है कि पावर के अलावा यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी देता है। जोकि इस सैगमेंट में सबसे बेहतर मानी जाती है। यानी यह बाइक पावर व परफॉर्मेंस के मामले में इस सैगमेंट की बाकी बाइक्स के काफी बेहतर है। 

PunjabKesari

 

फ्यूल कन्सप्शन
इस स्पोर्ट्स बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है जो 1.5 लीटर पेट्रोल रहने पर उसे रिजर्व मो़ड पर लगा देता है। कम्पनी ने दावा किया है कि इसके फ्यूल टैंक को फिल कर एक बार में ही 350 किलोमीटर के रास्ते को तय किया जा सकता है। 

PunjabKesari

 

140 Kmph की टॉप स्पीड
फ्यूल इंजैक्शन सिस्टम पर काम करने वाला यह बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंचा जाता है। इसके रियर में 230 mm की डिस्क ब्रेक लगी है वहीं फ्रंट में 300 mm की डिस्क ब्रेक लगाई गई है जो तेज रफ्तार पर भी आसानी से इसे कम जगह में रोकने में मदद करती है। 

PunjabKesari

 

स्पैसिफिकेशन्स

डिस्पलेसमेंट 199.5 cc
अधिकतम पावर 24.65 Bhp @ 10000 rpm
अधिकतम टार्क 19.2 Nm @ 8000 rpm
सिलेंडर 1
फ्यूल डिलीवरी फ्यूल इंजैक्शन सिस्टम
कूलिंग सिस्टम लिक्वड कूल्ड


  

PunjabKesari

 

परफॉर्मेंस और माइलेज

टॉप स्पीड 140 kmph
माइलेज (शहरी इलाके में)  25 kmpl
माइलेज (हाइवे)  35 kmpl
माइलेज (कम्बाइन्ड) 30 kmpl

 


Latest News