2019 से लॉस एंजिलिस में शुरू की जाएंगी 25 प्रोटेरा इलैक्ट्रिक बसें

  • 2019 से लॉस एंजिलिस में शुरू की जाएंगी 25 प्रोटेरा इलैक्ट्रिक बसें
You Are HereGadgets
Friday, December 22, 2017-2:16 PM

जालंधर : बसों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अमरीकी इलैक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनी प्रोटेरा (Proterra) ने दावा किया है कि वर्ष 2019 से लॉस एंजिलिस में 25 प्रोटेरा इलैक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक LA डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन (LADOT) ने लोगों की सहूलियत के लिए कम्पनी से इन 25 बसों को खरीदा है। इन बसों को एक बार चार्ज कर उत्तर अमरीका के ज्यादातर परिवहन मार्गों को कवर किया जाएगा। 

Proterra will hand over 25 of its electric buses to LADOT in 2019

 

प्रोटेरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कम्पनी द्वारा बनाई गई इलैक्ट्रिक बस को नार्मल रेंज में 660 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं दक्षिण कैरोलिना में स्थित मिशलिन ग्राउंड में टैस्टिंग के दौरान इस बस ने 966 किलोमीटर का सफर तय किया है। प्रोटेरा के सीईओ, रयान पॉपल ने बताया है कि इन बसों को लॉस एंजिल्स में ही बनाया जाएगा और इसके आसपास के क्षेत्रों में वर्ष 2019 से उपयोग में लाया जाएगा। 

Proterra has mad some big strides with its long-range electric bus in the past year or...


Latest News