लैन्ड रोवर डिस्कवरी ने 120 टन रोड ट्रेन को खींच कर बनाया नया रिकॉर्ड

You Are HereGadgets
Friday, September 22, 2017-6:23 PM

जालंधर : पिछले कुछ महीनों से कार निर्माता कम्पनियां भारी भरकम चीज को खींच कर आपनी कारों की पावर को दिखाने में लगी हुई हैं। टाटा हैक्सा के बोइंग 737 जैट को खींचने के बाद अब लैन्ड रोवर ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। कम्पनी ने 2017 मॉडल डिस्कवरी स्पोर्ट से 7 ट्रालों वाली 100 मीटर लम्बी रोड ट्रेन को खींच कर यह रिकार्ड बनाया है। इस स्टंट को ऑस्ट्रेलिया के आउटबैक इलाके में किया गया है। इस रोड ट्रेन का कुल वजन डिस्कवरी स्पोर्ट से 30 गुना ज्यादा है जिसमें इस SUV ने ट्रेन को 44 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 16 किलोमीटर की दूरी तक खींच कर पहुंचाया है।

 


इस SUV में 3.0 लीटर का V6 इंजन लगा है जो 4 व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। यह इंजन 254 एचपी की पावर व 600 एनएम का टार्क पैदा करता है। इससे पहले इस कार से मई 2017 में एयरबस A380 को खींच कर रिकार्ड बनाया गया था। जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।


Latest News