भारत में हुंडई Creta की लांचिंग का हुअा खुलासा, Renault Captur से होगी टक्कर

  • भारत में हुंडई Creta की लांचिंग का हुअा खुलासा, Renault Captur से होगी टक्कर
You Are HereAutomobile
Saturday, May 19, 2018-2:31 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की भारत में लांच होने वाली 2018 क्रेटा की लांचिंग का खुलासा हो गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल 21 मई 2018 को लांच करेगी। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी मई के अाखिर तक शुरू हो जाएंगी। कंपनी ने अपनी इस कार में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किए हैं जिसमें बॉर्डर क्रोम की नई सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल, नए प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ LED पेज़िशन लाइट्स और नए अगले बंपर के साथ नई डिज़ाइन के फॉगलैंप्स और LED डेटाइम रनिंग लैंप्स लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि लांच के बाद इस नई कार का मुकाबला जीप कम्पास, रेनॉल्ट कैप्चर, टाटा हेक्सा और महिंद्रा एक्सयूवी 500 से होगा।

 

अाधुनिक तकनीक 

2018 क्रेटा फेसलिफ्ट में इलैक्ट्रिक सनरूफ के साथ पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल क्लॉक और ऐसे कई फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही कार में इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, स्टैटिक बेंडिंग लाइट्स और आईसोफिक्स बच्चों के लिए सीट की जगह जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

 

PunjabKesari

 

कैबिन 

कार के डैशबोर्ड में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिनमें बड़ा 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो ऑडियो नेविगेशन से लैस है। वहीं कार में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

 

इंजन 

माना जा रहा है कि यह नई कार 1.4-लीटर डीजल, 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल टॉप वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगी। कंपनी नई क्रेटा के डीजल-पेट्रोल दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। बता दें कि इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही सामने अाएगी।
 


Latest News