Ola ने शुरु की ट्रैवल इंश्‍योरेंस की सुविधा, मिलेगा 5 लाख तक का बीमा

  • Ola ने शुरु की ट्रैवल इंश्‍योरेंस की सुविधा, मिलेगा 5 लाख तक का बीमा
You Are HereAutomobile
Thursday, April 5, 2018-9:26 PM

जालंधर- कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी अोला ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नए बीमा कार्यक्रम की घोषणा की है। इस नए बीमा कार्यक्रम के तहत ओला राइड बुक करने वालों को शहर में यात्रा के लिए एक रुपया खर्च करने पर पांच लाख रुपए का ट्रिप इंश्योरेंस यानी यात्रा बीमा मिलेगा। वहीं ओला बीमा कवरेज के लिए 10 रुपए का भुगतान करना होगा जबकि शहर के बाहर की सैर के लिए 15 रुपए में बीमा की सुविधा मिलेगी।

 

ओला ने कहा कि उसने देश में 110 से अधिक शहरों में यह कार्यक्रम लांच करने के लिए एको जेनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई लोंबार्ड जेनरल इंश्योरेंस के साथ करार किया है। कंपनी ने उम्मीद जाहिर की है कि 110 शहरों में 12.5 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

 

इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि इस बीमे की पॉलिसी में राइड छूटने, सामन खो जाने, होटल की आपातकालीन जरूरतों की भी कवरेज मिलेगी।
 


Latest News