रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई कस्टम बाइक का किया खुलासा

  • रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई कस्टम बाइक का किया खुलासा
You Are HereGadgets
Sunday, June 3, 2018-8:08 PM

जालंधर- अपनी हाई परफॉर्मेंस बाइक्स के कारण दुनियाभर में मशहूर हुई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने लंदन में आयोजित एक इवेंट में अपनी एक नई बाइक को पेश कर दिया है। इस बाइक का नाम लॉकस्टॉक है। हालांकि कंपनी ने अपने इस बाइक के इंजन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 648 CC फ्यूल इंजेक्टेड, पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 7100 rpm पर 47.6 ps की पावर और 4000 rpm पर 52 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस बाइक के डिजाइन को बेहद अाकर्षक बनाया है।

 

PunjabKesari

 

Royal Enfield LockStock

बाइक में सुजुकी हायाबुसा जैसा फ्रंट फेन्डर है जिसमें हालो एलईडी लाइट से सराउंडड प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ से ऊपर उठी हुई सिंगल सीट दी गई है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेम्बू 4 पिस्टन कैलिपर और रियर में सिंगल डिस्क और 2 पिस्टन ब्रेम्बू कैलिपर दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा बाइक का इंजन और फ्यूल टैंक कंपनी के कॉन्टिनेंटल GT 650 ट्विन जैसा दिया गया है। इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

PunjabKesari

 

 


Latest News