इंतजार हुअा खत्मः भारत में लांच हुई TVS Apache RR 310

  • इंतजार हुअा खत्मः भारत में लांच हुई TVS Apache RR 310
You Are HereGadgets
Wednesday, December 6, 2017-2:36 PM

जालंधरः दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपनी नई दमदार बाइक अपाचे RR 310 को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 2.05 लाख रुपए रखी है। इस बाइक को रैड और मैट ब्लैक कलर में लांच किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को विकसित करने के लिए 2 साल से भी ज्यादा समय लगाया है। TVS ने अकूला को पहली बार 2016 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। Apache RR 310 बाइक को रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली बाइक के तौर पर बनाया गया है। 

 

इंजनः

इंजन की बात करे तो TVS मोटर्स ने अपाचे RR 310 में 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलेंडर, रिवर्स इन्क्लाइंड 312cc का इंजन दिया है। यह इंजन 9700 rpm पर 33.5 bhp की पावर व 27.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

 

163 किमी/घंटा की टॉप स्पीडः

इस बाइक की टॉप स्पीड  टेस्टिंग के दौरान 63 किमी/घंटा मापी गई है। एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स से लैस TVS की इस नई स्पोर्टस बाइक के डिजाइन को स्टील फ्रेम पर अधारित बनाया गया है। इसके फ्रंट में कायाबा फोर्क व रियर में कायाबा मोनोशॉक लगा है, जो सफर के दौरान बेहतरीन अनुभव देने में मदद करेगा। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल लगाया गया है जो लैप टाइमर दिखाते हुए मल्टिपल इंफर्मेशन डिस्प्ले का भी काम करता है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है। TVS की यह स्पोर्टस बाइक भारत में महिंद्रा मोजो, बजाज डॉमिनार, KTM 390 ड्यूक, KTM RC 390 और बेनेली 302 अार बाइक को कडी टक्कर देंगी। 


Latest News