युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए दो नए रंगों में अाया वेस्पा का यह स्कूटर

  • युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए दो नए रंगों में अाया वेस्पा का यह स्कूटर
You Are HereGadgets
Sunday, May 20, 2018-3:09 PM

जालंधर- इतावली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने भारत में अपने स्कूटर वेस्पा SXL 150 और 125 को दो नए रंगो में पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी इन्हे मैट रेड और मैट यलो कलर में पेश किया है जिसमें ये बेहद अाकर्षक लग रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर में नए फीचर्स के भी शामिल किया है जिसमें ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 140 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। बता दें कि इससे पहले वेस्पा SXL 150 को मैट रेड और मैट यलो कलर में सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था। वहीं वेस्पा SXL 150 की कीमत 94,409 और SXL 125 की 88,313 रुपए कीमत रखी गई है।

 

PunjabKesari

 

इंजन स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने SXL 150 स्कूटर में 150 सीसी का इंजन लगाया है जोकि 11.4 बीएचपी की पावर और 11.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं SXL 125 स्कूटर में दिया गया इंजन 9.9 बीएचपी की पावर और 10.6 का न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

 

PunjabKesari

शानदार सस्पेंशन

पियाजियो सस्पेंशन के लिए स्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइड आर्म और रियर में ड्यूल हाइड्रॉलिक शॉक अब्शॉर्बर लगया गया है। वहीं ब्रेकिंग और सस्पेंसन के कारण वेस्पा की राइडिंग अन्य स्कूटर्स के मुकाबले काफी बेहतर है।


Latest News