2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो: BMW ने पेश की अपनी ये दो नई शानदार कारें

  • 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो: BMW ने पेश की अपनी ये दो नई शानदार कारें
You Are HereBusiness
Friday, September 15, 2017-10:02 PM

जालंधर- जर्मनी में चल रहे 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी i8 का लिमिटेड एडिशन बीएमडब्ल्यू i8 प्रोटोनिक फ्रोजन येलो एडिशन को पेश कर दिया है। वहीं इसके साथ ही इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी फरारी ने भी अपनी सुपरस्पोर्ट कार फरारी 812 सुपरफास्ट को इसी शो के दौरान पेश किया। हांलाकि कंपनी ने इन दोनो कारो की कीमतो का खुलासा नही किया है।

PunjabKesariबीएमडब्ल्यू i8 

इसमें नए व्हील्स और स्टैंडर्ड i8 वाले ही इंटीरियर फीचर्स दिए गए हैं। एक्सटीरियर के तौर पर इसमें प्रोटोनिक फ्रोजन येलो कलर और फ्रोजन ग्रे मेटालिक एस्सेंट दिया गया है। इस प्लग इन हाइब्रिड कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। यह इंजन 231PS पावर के साथ 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इलेक्ट्रिक मोटर 96PS की पावर और 250Nm का टॉर्क अतिरिक्त देता है। इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही इसमें 7.1kWh लिथियम आयन यूनिट लगाई गई है।

PunjabKesariफरारी 812 सुपरफास्ट 

फरारी की इस कार में 12 सिलेंडर बर्लिनेटा इंजन दिया गया है। फरारी 812 सुपरफास्ट कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल और फास्टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। इस कार में नैचुरली एस्पिरेटेड 6.5 लीटर वी12 इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 800PS की पावर और 7,000rpm पर 718Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7 स्पीड एफ1 डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 2.9 सेकंड़ का वक्त लगता है। कार की टॉप स्पीड 340kmph है।

PunjabKesari

 


Latest News