भारत में ABS तकनीक के साथ लांच हुई बजाज की Pulsar NS200 बाइक

  • भारत में ABS तकनीक के साथ लांच हुई बजाज की Pulsar NS200 बाइक
You Are HereBusiness
Saturday, September 30, 2017-2:56 PM

जालंधर- भारत की प्रसिद्व दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ने पल्सर के नए मॉडल NS200 को भारत में लांच कर दिया है। दिल्ली के एक्स शोरूम में इसकी कीमत 1.08 लाख रुपए है। बजाज पल्सर के इस नए मॉडल में ABS तकनीक (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) का भी विकल्प दिया गया है। 

PunjabKesari
इंजन

पल्सर NS200 में 199.5 सीसी का लिक्विड-कूल्ड और फोर-वॉल्व इंजन लगाया गया है। नए फीचर के तौर पर इसमें फ्यूल इन्जेक्शन तकनीक को जोड़ा गया है। साथ ही, नए अपडेटेड इंजन को फ्यूल नॉर्म बीएस-4 के हिसाब से तैयार किया गया है।

PunjabKesari

जानकारों के मुताबिक, इसकी परफॉर्मेंस पल्सर RS200 जैसी ही होगी और इस हिसाब से अनुमानित है कि यह बाइक 23.5 PS पावर के साथ 18.6 Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी।

PunjabKesari
डिजाइन

पल्सर के इस नए मॉडल के लुक की बात की जाए तो इसका डिजाइन पल्सर एडवेंचर स्पोर्ट सीरीज, RS200 और हाल ही में लांच हुई डॉमिनर बाइक जैसा ही है। हालांकि, इस बाइक की पेंट स्कीम में बदलाव करके इसे फ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है।
PunjabKesari


Latest News