स्पॉट टेस्टिंग में नजर आई बेनेली मोटोबी-250 बाइक, जानें फीचर्स

  • स्पॉट टेस्टिंग में नजर आई बेनेली मोटोबी-250 बाइक, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Sunday, August 6, 2017-5:40 PM

जालंधर- भारत में इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बेनेली एक क्रूजर बाइक का परीक्षण कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुणे में इस मोटोबी -250 बाइक को देखा गया है। दावा किया जा रहा है कि यह मॉडल प्रोडक्शन एडिशन प्रतीत होता है। बता दे कि बेनेली ने इंडोनेशिया में मोटोबी 250 का आरपी 35,600,000 (लगभग 1.7 लाख रुपए) की कीमत रखी है। 

PunjabKesari
इंजन


बेनेली मोटोबी-250 का इंजन 17.4bhp और 16.5 एनएम टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। मोटोबी 250 क्रूजर मोटरसाइकिल बासीनेट प्रकार के फ्रेम पर आधारित है।  

वहीं इसके स्पॉटल मॉडल में एबीएस गायब है ईंधन टैंक की क्षमता 14 लीटर पर है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में मोटोबी 250 को जल्द ही लांच किया जा सकता है।


Latest News