भारत में जल्द दस्तक दे सकता है Benelli का नया स्कूटर, टेस्टिंग दौरान आया नजर

  • भारत में जल्द दस्तक दे सकता है Benelli का नया स्कूटर, टेस्टिंग दौरान आया नजर
You Are HereBusiness
Sunday, August 13, 2017-5:14 PM

जालंधरः इटैलियन मोटरसाइकल मेकर Benelli ने भारत में मोटरसाइकल बिजनेस में अपनी एंट्री 2016 में  DSK Motowheels के साथ ली थी। DSK Benelli यहां अभी TNT 300, TNT 600i, 600GT, TNT 899 और फ्लैगशिप TNT R जैसे बाइक्स सेल करती है। 

अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने नए स्कूटर के साथ भारत में दस्तक दे सकती है। कंपनी Zafferano 250 के नाम से अपना नया स्कूटर पेश कर सकती है। रिर्पोट के अनुसार, इस स्कूटर को  पुणे के आसपास TeamBHP द्वारा टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि कंपनी की तरफ इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

Zafferano में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ 249.7cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। ये 20.79bhp का पॉवर और 20.83Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इसमें V-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस स्कूटर के फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। 
 


Latest News