BMW ने 3 सीरीज सेडान कार का नया वेरिएंट किया लांच, जानें खूबियां

  • BMW ने 3 सीरीज सेडान कार का नया वेरिएंट किया लांच, जानें खूबियां
You Are HereBusiness
Thursday, August 3, 2017-5:58 PM

जालंधरः जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी 3 सीरीज सेडान कार का नया वेरिएंट 320d एडिशन स्पोर्ट को लांच कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 38.6 लाख रूपए गई है। इस कार की खासियत है कि यह एक लीटर में 22.69 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।

जानें इस कार की खूबियां

खूबियों की बात करें तो इसमें मनोरंजन के लिए इस में 9-स्पीकर्स वाला 205 वॉट का म्यूजिक सिस्टम लगा है। सुरक्षा के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं। स्टीयरिंग व्हील, चाबी और गियर शिफ्ट पडल पर रेड कलर की हाइलाइट दी गई है। 

इंजन की बात करें तो 320d एडिशन स्पोर्ट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है, जो 190PS की पावर और 400NM का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने के लिए इस कार 7.2 सेकंड का समय लगता है।
 


Latest News