7,000 के पार हुई हुंडई वर्ना की बुकिंग,जानें इसके बारें में सबकुछ

  • 7,000 के पार हुई हुंडई वर्ना की बुकिंग,जानें इसके बारें में सबकुछ
You Are HereBusiness
Saturday, September 2, 2017-12:54 PM

जालंधरः दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अभी अपनी लोकप्रिय कार वर्ना के 2017 मॉडल को भारत में लाचं किया है। नई वर्ना के पेट्रोल मॉडल की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है। जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 9.19 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं, रिर्पोट की मानें तो वर्ना के 2017 मॉडल की बुकिंग 7,000 के पार हो चुकी है। 

 

इंजन 

वर्ना के पेट्रोल वेरिएंट में 1,591 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन लगा है जो 6400 आरपीएम पर 121 बीएचपी की पावर व 151 एनएम का टार्क पैदा करता है। वहीं, इस कार के डीजल वेरिएंट में 1,582 सीसी का इंजन लगा है जो 4000 आरपीएम पर 126 बीएचपी की पावर व 260 एनएम का टार्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि कार का पेट्रोल वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा। वहीं, बात की जाए डीजल वेरिएंट की तो इससे 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।

 

फीचर्स

Image result for हुंडई वर्ना 2017

वर्ना के नए मॉडल में क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट और इलैक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार के बेस वेरिएंट में दो एयरबैग्स लगे हैं वहीं टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं जो आपके सफर को और भी सुरश्रित बना देंगे। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कार में रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर लगा हैं जो तंग जगह में गाड़ी को पार्क करने में आपकी काफी मदद करेगा। कम्पनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसे 6 अलग-अलग रंगो के विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News