पेश हुआ सुजुकी इलेक्ट्रिक SUV का कॉन्सेप्ट मॉडल, जानें इसके बारे में सबकुछ

  • पेश हुआ सुजुकी इलेक्ट्रिक SUV का कॉन्सेप्ट मॉडल, जानें इसके बारे में सबकुछ
You Are HereBusiness
Wednesday, September 27, 2017-10:44 AM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने फ्यूचर आॅफ रोडर इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। रिर्पोट के अनुसार, इस मॉडल को कंपनी अपनी अन्य कारों के साथ तोक्यो मोटर शो में शोकेस करेगी। बता दें कि जिम्नी और विटारा की सक्सेस को देखते हुए सुजुकी ने इस एसयूवी का कॉन्सेप्ट मॉडल तैयार किया है। 

इस मॉडल का नाम सुजुकी ने ई-सर्वाइवर रखा है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इसके चारों पहियों में इलेक्ट्रिक मोटर हो सकता है, जो कि इसे 4 वील ड्राइव देंगे। अल्ट्रा हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़े पहिए इस आॅफ रोडर वाहन को अलग ही लुक देते हैं। सुजुकी का दावा है कि इस वाहन को काफी हल्का रखा जाएगा। दो सीटर लेआउट वाली इस एसयूवी में खुली छत है। इसे लैडर फ्रेम पर बनाया गया है।

सुजुकी e-Survivor में स्टीयरिंग वील और ड्राइवर कंट्रोल्स से लैस हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सुजुकी फिलहाल भविष्य की कारों को पूरी तरह से आॅटोनॉमस बनाने के मूड में नहीं है। 2020 में सुजुकी अपनी 100वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएगी।


Latest News