भारत में Ferrari ने पेश की अपनी दो सुपर कारें, जानें फीचर्स

  • भारत में Ferrari ने पेश की अपनी दो सुपर कारें, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Thursday, August 3, 2017-3:40 PM

जालंधर-सुपरकार निर्माता कंपनी फेरारी ने भारत में अपनी दो नई कारें पेश कर दी है। जिसमें जीटीसी4लूसो टी की कीमत कंपनी ने 4.2 करोड़ एक्‍स शोरूम रखी है। वहीं दूसरी कार जीटीसी 4लूसो की कीमत 5.2 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
PunjabKesari

इंजन
 
फेरारी की जीटीसी4लूसो में 6.3 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 689 पीएस की पावर और 697 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। यह कार पावरफुल होने के साथ ही बेहद चुस्‍त है। जीटीसी4लूसो की टॉप स्पीड 335 किलोमीटर प्रति घंटा है। रफ्तार की बात करें तो इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्‍पीड पकड़ने में मात्र 3.4 सेकंड का समय लगता है। जो कि एफएफ से 0.4 सेकंड तेज है।

PunjabKesari

बात करें कम क्षमता इंजन वाली जीटीसी4लूसो टी की, तो इसमें 3.9 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 610 पीएस की बेमिसाल पावर और 760 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।  इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है। सिर्फ 3.5 सेकंड में यह 0 से 100 की रफ्तार पा लेती है।


Latest News