जल्द पेश होगी Ferrari की यह स्माइलिंग फेस वाली सुपरकार, जानें खासियत

  • जल्द पेश होगी Ferrari की यह स्माइलिंग फेस वाली सुपरकार, जानें खासियत
You Are HereBusiness
Saturday, August 26, 2017-9:54 PM

जालंधर- सुपरकार निर्माता कंपनी फरारी ने अपनी नई एंट्री लेवर कार 'द पोर्टोफिनो' का खुलासा कर दिया है। स्माइलिंग फेस वाली यह कार नए प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है और ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह 'कैलिफोर्निया टी' कार के मुकाबले हल्की है। हालांकि, फरारी ने इस नई कार से जुड़े सटीक फिगर्स सार्वजनिक नहीं किए हैं। उम्मीद की जा रही है कि फरारी पोर्टोफिनो को कंपनी आगामी महीने में होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो में लांच कर सकती है।

PunjabKesariइंजन


Ferrari Portofino में 3.9 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है। यह 600पीएस का पावर और 760 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह कार महज 3.5 सेकंड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की दूरी पकड़ने में सक्षम है। इस सुपरकार की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

PunjabKesari

फीचर्स


फरारी की Portofino पहली ऐसी फरारी जीटी कार है जिसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग दिया गया है। कार के कैबिन में 10.2 इंच टचस्क्रीन दिया गया है, जो कि इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। फरारी पोर्टोफिनो को कंपनी आगामी महीने में होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो में लॉन्च कर सकती है।

PunjabKesari

 

 


Latest News