नए पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है फोर्ड की EcoSport

  • नए पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है फोर्ड की EcoSport
You Are HereBusiness
Friday, August 11, 2017-9:58 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से भारत में फोर्ड की नई ईकोस्पोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वही अब मिली जानकारी से यह पता चला है कि कंपनी ईकोस्पोर्ट में नया 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन पेश कर सकती है। यह नया इंजन मौजूदा मॉडल वाले 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह रीप्लेस किया जाएगा।

बता दें कि इस साल ब्राजील में आयोजित एक इवेंट के दौरान फोर्ड ने नए 1.5 लीटर T-VCT इंजन को दुनिया के सामने पेश किया था। फोर्ड रेंज में ईकोस्पोर्ट पहली पेशकश होगी जिस में यह नया इंजन शामिल होगा। 

 

PunjabKesari

 इंजन


यह इंजन 131 पीएस की पावर और 153 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। भारतीय बाजार की बात करें तो यहां आने वाली ईकोस्पोर्ट में भी यह इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।


Latest News